जापानी अपने कामों से दुनिया को चौंकानें में हमेशा से सफल रहे हैं। अब इस बात को ही ले लीजिए जापानी युवा यौन सम्बन्ध नहीं बना रहे हैं जिसका नतीजा ये रहा की जापान में हर मिनट करीब दो बच्चे पैदा होते हैं। इसकी वजह से वहां की आबादी में भी कमी आई है। एक तरफ तो ये अच्छी बात है वहीँ दूसरी तरफ जापानियों के निजी इसका बुरा असर पड़ने लगा है। और अगर यही हाल रहा तो शायद भविष्य में जापानी कोई शब्द ही नहीं रह जाएगा।