क्या आज कल लोगो ने योग करना कम कर दिया है?अरे दरअसल इन दिनों रामदेव बाबा योग से ज़्यादा राजनीती और इधर उधर की बातों में ज़्यादा मज़्ज़े ले रहे। आस्था चैनल के बदले अब न्यूज़ चैनलो में ही सुर्खिया बटोर रहे है। और सिर्फ रामदेव बाबा ही नहीं और भी लम्बी फोल्लोवेर्स वाले बाबा इस लिस्ट में शामिल है जो कुछ भी बोल रहे है। मगर मैं कुछ नहीं बोलूंगी अब खुद सुन लीजे !रामदेव बाबा तो फिर भी पॉलिटिकल विवाद में फसते है। इन बाबा का क्या ही बोलू स्वामी नित्यनन्द पहले सुनलीजे इन स्वामीजी को भी मतलब साइंस,हिस्ट्री सब कुछ हिला दिया इन्होने तो। स्वामी नित्यानंद का कहना है। चाँद पर कोई चला नहीं ये बस एक कहानी है। ऐसी लिस्ट में निर्मल बाबा को कौन भूल सकता है। जो डायबिटीज में भी लोगो को रसगुल्ले खाने को कहते है। चलो अब ऐसी बाबा सॉरी बेबी का बताता है। जो कुछ बोलती ही नहीं है सिर्फआत्म ग्रस्त यानि सेल्फ ऑब्सेस्स्ड है यानी राधे माँ अब जिस बाबा का बताएंगे वो सिर्फ बोलते नहीं बहुत कुछ कर भी डालते है और अब अपने कर्मो की सज़्ज़ा भी काट रहे है। वो है राम रहीम और बाबा ओ के बाबा आशा राम बाबा वैसे आप कौन से बाबा को मानते है ?