मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के छात्र मनीष पांडेय ने 2011 के रेल हादसे में अपने पैर खो दिए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लगन और मणिपाल की मदद से एशियाई खेल में भाग ले पाए। उन्होंने एशियाई खेल में पैरालिम्पिक्स में सिल्वर ब्रोंज पदक जीत भारत का नाम रोशन किया है। मनीष के इस सफर में विश्वविद्यालय ने उनका हर तरह से पूरा सहयोग किया।