क्रिकेट की दुनिया में एक भूले हुए नाम हैं विनोद कांबली जिन्होंने अपनी करियर की शुरुआत सचिन के साथ ही की थी। लेकिन सचिन ने उनसे पहले रंजी के साथ नेशनल क्रिकेट में भी कदम रखा। किस्मत से ज़्यादा और वक़्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता कुछ ऐसा ही विनोद कांबली के साथ भी हुआ। खैर कांबली ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान कई झंडे गाड़े। उन्होंने 14 इन्निंग्स में 1000 रन्स बनाए थे और यहाँ तक की उनकी औसत भी टीम में उच्चतम थी।
बेशुमार टैलेंट होते हुए भी क्रिकेट में वो अपनी जगह नहीं बना पाए। 1996 में वर्ल्ड कप की हार के बाद कांबली की करियर में गिरावट आने लगी। 1996 से 2000 के बीच उन्होंने 35 मैच खेले जिसमें उनका औसत मात्र 19.31 था। कांबली ने राजनीती में हाथ आज़माया लेकिन असफल रहे। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म अनर्थ की जिसने बॉक्स ऑफिस पर अनर्थ कर दिया। आज भी कांबली ख़बरों में तो आते हैं लेकिन क्रिकेट के लिए याद नहीं किये जाते।