यूट्यूब में मौजूद एक वीडियो बन रहा है मौत का कारण। भूत प्रेत आत्माओं से जुड़ी फिल्में आए दिन बनती है जिसमें लोग आत्माओं को बुलाने की कोशिश करते हैं और कुछ ऐसा ही लोग असल ज़िन्दगी में भी करते हैं। एस्ट्रल टॉवेल नाम की इस वीडियो में दवा किया गया है की इंसान की आत्मा उसके शरीर से निकल कर वापस आ सकती है। इस वीडियो को देख कर मुंबई की लड़की ने इसका प्रयोग किया। घर पर दादी ने पूछा की वो लाश की तरह क्यों लेटी है।
दादी पर गुस्सा कर लड़की प्रयोग के लिए बाथरूम चली गई। जिसके बाद उसे वहां बेहोश पाया गया। अस्पताल पहुँचते ही लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस तो इसी खुदखुशी मानती है लेकिन परिवार के लोग वीडियो को कारन मानते हैं। इस वीडियो की वजह से मौत पहली बार नहीं हुई है। दिल्ली की बुराड़ी कांड में भी इस वीडियो को देखने के बाद आत्मा बुलाने के प्रयोग को करते हुए परिवार के 11 लोगों ने खुदखुशी कर ली थी। ऐसी घटनाओं को सुन कर लगता है की स्मार्टफोन के ज़माने में अन्धविश्वास लोगों पर हावी है। क्या आप इन बातों पर विश्वास करते हैं ?